थाने में जगह नहीं इसलिए ईंट भठ्ठे भेज रहे कोयला
पुलिस थाना में जगह नहीं होने का दावा कर खनिज विभाग द्वारा जब्त कोयला गांधीनगर थाना क्षेत्र के एक ईंट भठ्ठा को डंप यार्ड बना संग्रहित करने की जानकारी दी जा रही है। खनिज विभाग के अधिकारियों पर कोयला जब्ती के नाम पर ईंट भट्ठों में चोरी का कोयला खपाये जाने का गंभीर आरोप लगा है। ईंट भट्ठा संचालकों से मधुर संबंध होने के कारण दिखावे की कार्रवाई के आरोप से अधिकारी भी तिलमिला उठे है। वे कोई भी जबाब देने तैयार नहीं है।
पूरा मामला लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमेरा कोलफील्ड का है जहां कुछ दिनों पूर्व खनिज विभाग के द्वारा कार्रवाई करते हुए बड़े पैमाने पर कोयला जब्त किया गया था। आरोप है कि खनिज विभाग के कुछ अधिकारियों के द्वारा एक्सीवेटर के माध्यम से 407 व ट्रैक्टर में लोड करा कर लगभग 60 से 70 टन अवैध कोयला खुलेआम गांधीनगर थाना क्षेत्र के कुछ ईंट भट्ठों में खपाने का कार्य किया जा रहा है।
लखनपुर विकासखंड के कुछ ऐसे क्षेत्र है जहां से कोयले का अवैध उत्खनन व परिवहन किया जाता है। ग्राम अमेरा, गुमगरा, परसोढ़ी कला, खालकछार में कार्रवाई के नाम से खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा कुछ क्षेत्रों में तो दबिश दी जाती है परंतु खानापूर्ति करते हुए खनिज विभाग के द्वारा अवैध कोयला उत्खनन किए हुए गड्ढे को पाटने के बजाए अपने चहेते कोल माफिया के गड्ढा को अधूरे छोड़ दिया जाता है। गुरुवार को अमेरा गांव के बगल नदी किनारे अवैध कोयला उत्खनन स्थल में खनिज विभाग की टीम कार्रवाई के नाम पर पहुंची थी। यहां कोयला निकालने के लिए बड़े-बड़े गढ्ढे किए गए है।
यहां अवैध तरीके से संग्रहित कोयला को सुनियोजित ढंग से खुलेआम थाना गांधीनगर क्षेत्र के ईट भट्ठा में भेजा जा रहा था। मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों द्वारा इस संबंध में खनिज अधिकारियों से पूछे जाने पर गोलमोल जबाब दिया गया। खनिज निरीक्षक बजरंग पैकरा व एमएस राजपूत ने कहा कि थाने में जब्त कोयला रखने की जगह नहीं है। गांधीनगर थाना क्षेत्र के एक ईंट भठ्ठा को डंप यार्ड बनाया गया है, इसीलिए कोयला वहां भेजा जा रहा है।