सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर, सेलेब्रिटीज ने किए ट्वीट
बिग बॉस 13 के विनर और बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला अब हमारे बीच नहीं रहें। सिद्धार्थ की गुरुवार को मुंबई के कूपर हॉस्पिटल में मौत हो गई। वह 40 साल के थे। जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है। हार्ट अटैक के बाद आज उन्हें मुंबई के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। कई लोगों को अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि सिद्धार्थ अब हमारे बीच नहीं रहें।
सेलिब्रिटीज के ट्वीट
ऐसे में तमाम स्टार्स सिद्धार्थ के निधन का दुख सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं। मनोज वाजपेयी ने ट्विटर पर दुख जताते हुए लिखा है, ”यह बहुत दुखद और हैरान करने वाली ख़बर है। उनके क़रीबियों और अपनों को जो क्षति हुई है, उसका बयान में शब्दों में नहीं कर सकता हूं। नहीं यार!!!!”
रवीना टंडन ने लिखा है, ”मुझे इस ख़बर पर भरोसा नहीं हो रहा है। ऐसा लग रहा है कि ये झूठ है। सिद्धार्थ सफल और मेहनती अभिनेता थे। वह बिल्कुल युवा थे।” कपिल शर्मा ने लिखा है, ”ओह गॉड, यह बहुत ही दुखद है। मेरी श्रद्धांजलि है और परिवार के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।”
बिंदु दारा सिंह ने कहा, ”बहुत हैरान करने वाली खबर है, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है। इतना फिट आदमी और इतना हैंडसम आदमी हमें छोड़ कर चला गया। जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है। यह दो साल बहुत मुश्किल रहे हैं। अगर इतना फिट आदमी भी सुरक्षित नहीं है तो हम सबको ध्यान रखना चाहिए। सिद्धार्थ का जाना हम सबके लिए बड़ा नुकसान है।”
मनोज मुंतशिर ने कहा, ”मेरी सिद्धार्थ के साथ वैसी ही यादें हैं जैसी एक दोस्त की दोस्त के साथ होती हैं। हमने टीवी के लिए साथ में काफी काम किया है। मैंने कई शो लिखे जिसमें उन्होंने काम किया। सिद्धार्थ को लेकर मुझे लगता है कि मेरे लिखे शब्द ऐसा ही कोई आदमी बोले जिसके अंदर उन शब्दों को कहने और समझने की सामर्थ्य हो। वो जमीन से जुड़े हुए इंसान थे, उनकी सबसे अच्छी बात यह थी कि वो स्टारडम और गुरूर से बहुत दूर थे। वो कई तरह के काम करने में महारथी थे। हमने टीवी की दुनिया का एक बड़ा नाम खो दिया।”
राहुल वैद्य ने कहा, ”मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इस पर कैसे प्रतिक्रिया दूं। मैं चंडीगढ़ में हूं, मुझे एक फोन कॉल से जानकारी मिली। सिद्धार्थ और मैं काफी बार साथ में जिम में वर्क आउट करते थे। इसलिए हमारी बात होती थी। मैं उनकी मां और बहनों से भी मिला हूं। मुझे उन लोगों का चेहरा याद आ रहा है। भगवान उन्हें शक्ति दे इस दुख को सहने की।” उनकी पर्सनलटी नारियल की तरह थी, बाहर से सख्त और अंदर से मुलायम। मुझे इस बारे में बात करने में भी अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है।
हिमांशी खुराना ने कहा, ”मैं अभी नींद में थी जब मुझे यह खबर बताई गई, मैंने पूछा कि यह कंफर्म है कोई मजाक तो नहीं कर रहा। मैंने आसिम को फोन किया और उससे पूछा. उसने भई कहा मैं कांप रहा हूं, ऐसा कैसे हो सकता है। यह अविश्वनीय है, ऐसा लग रहा है कि हम लोग इतनी भागदौड़ में लगे हैं लेकिन सब कुछ एक झटके में खत्म हो सकता है। वो कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए भी काम कर रहे थे और अचानक से ऐसी खबर आयी।
आखिरी बार हम सलमान खान की पार्टी में मिले थे और हमने खूब बातें कीं और मस्ती मजाक किया। हमारे लिए यह सपने की तरह हो गया है कि जिसके बारे में बातें कर रहे थे वो आज नहीं है। हमारे बीच जैसे भी रिश्ते रहे हों लेकिन आज इस खबर पर विश्वास करना मुश्किल है।” टोनी कक्कड़- “प्लीज कोई मुझसे कहो कि ये सच नहीं है।रणवीर बराब- “RIP#SiddharthShukla एक शानदार आर्टिस्ट का जाना बहुत बड़ा नुकसान है।”
यह भी पढ़ें-