
शीतकालीन सत्र में हंगामे के आसार, योगी सरकार पेश करेगी अनुपूरक बजट
15 दिसंबर से विधानमंडल का शीतकालीन सत्र बुलाने का फैसला
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार के द्वारा बुलाई गई एक दिवसी शीतकालीन सत्र के दौरान पार्टी 16 दिसंबर को अनुपूरक बजट पेश कर सकती है। आपको बता दें कि शीतकालीन सत्र के पहले दिन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर के निधन पर शोक प्रस्ताव हो सकता है मैं 16 दिसंबर को 2022 23 का 4 माह का आलेख अनुदान भी सरकार पेश कर सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार या शीतकालीन सत्र 3 दिन तक चल सकता है जिसका फैसला निर्णय कार्य मंत्रणा समिति करेगी।
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने 15 दिसंबर से विधानमंडल का शीतकालीन सत्र बुलाने का फैसला लिया है इसके लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सूचना भी जारी कर दी।
आपको बता दें कि यूपी सरकार का यह पांचवां साल है और चुनावी साल होने की वजह से योगी सरकार शीतकालीन सत्र के दौरान इस वित्तीय वर्ष के लिए दूसरा अनुपूरक बजट पेश कर सकती है क्योंकि वर्ष 2022 के फरवरी या मार्च में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है इसलिए राज सरकार अपना आप दूसरा पूरक बजट या फिर चुनाव से पहले अंतरिम बजट ला सकती है। इससे पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनावों से ठीक पहले 21 दिसंबर 2016 को वित्तीय वर्ष 16-17 का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया था।