मकर संक्रांति पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं के स्नान पर लगी रोक, जानिए क्या है वजह?
हरिद्वार। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन ने मकर संक्रांति पर होने वाले स्नान पर रोक लगा दी है। यह आदेश सोमवार को देर शाम जारी किया गया। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि, “मकर संक्रांति के दिन स्थानीय और बाहरी किसी भी व्यक्ति को गंगा स्नान के लिए हरकी पैड़ी सहित सभी गंगा घाटों पर जाने की अनुमति नहीं होगी। किसी भी सूरत में गंगा स्नान की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी।”
कोरोना की तीसरी लहर में बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। 14 जनवरी को हर वर्ष होने वाले शाही स्नान को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिसके चलते जिले व बाहर से आने वाले सभी श्रद्धालुओं के स्नान पर रोक है । किसी भी हालत में स्नान की अनुमति नहीं दी जाएगी। इतना ही नहीं हरकी पैड़ी क्षेत्र में श्रद्धालु और स्थानीय लोगों का प्रवेश भी प्रतिबंधित रहेगा।