
फिर आगे बढ़ाई गई बीएड प्रवेश परीक्षा की तारीख, अब 30 जुलाई को होगी परीक्षा
लखनऊ यूनिवर्सिटी की उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा अब 30 जुलाई को होगी। विवि के अनुरोध को स्वीकार करते हुए शासन ने इसमें संशोधन किया है। पहले प्रवेश परीक्षा 18 जुलाई को प्रस्तावित थी। जो अब 30 जुलाई को आयोजित की जाएगी। लखनऊ विश्वविद्यालय ने यह जानकारी दी। परीक्षा दो पालियो में 75 जिलों में आयोजित की जाएगी।
इस परीक्षा में तकरीबन 5,91,305 उम्मीदवार शामिल होने की उम्मीद है। इससे पहले परीक्षा मई में आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। B.ED की लगभग 2.25 लाख सीटों पर प्रवेश के लिए करीब 5.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया हुआ है।
ये भी पढ़े :-राज्य के 16 जिलों में लगा वैक्सीनेशन पर ब्रेक, अभी तक नहीं मिली नई खेप
पहले उत्तरप्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा 19 मई को होनी थी, लेकिन कोरोना -19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था फिर परीक्षा की तारीख 18 जुलाई रखी गई पर गुरुवार को इसे भी बदलकर 30 जुलाई कर दिया गया। वहीं, प्रवेश परीक्षा का परिणाम 5 अगस्त को घोषित किया जा सकता है। प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग 10 अगस्त से और शैक्षणिक सत्र 30 अगस्त से शुरू होगा।
उत्तरप्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे। प्रत्येक प्रश्न पत्र 200 अंक का होगा। दोनों प्रश्न पत्रों में 50-50 प्रश्नों के दो खंड होंगे। प्रत्येक खंड 100 अंकों का होगा। इस तरह कुल परीक्षा 400 अंकों की होगी। दोनों पेपरों के लिए सेक्शन ए अनिवार्य होगा।