![](/wp-content/uploads/2022/02/images-62.jpeg)
रोहतक के एक घर में सेंध लगाकर चोरी, चोरों ने लाखों के जेवरात पर किया हाथ साफ
रोहतक । हरियाणा के रोहतक की हनुमान कालोनी में एक घर में चोरों ने सेंध लगाकर नकदी और जेवर चोरी कर लिए, पीड़ित परिवार का कहना है कि बहन की शादी के लिए जेवर तैयार कराए गए थे। पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
पीड़ित जितेंद्र ने बताया की, उनके पिता की मौत हो गयी है, ऐसे में उनके परिवार में मां, पत्नी और दो बहने हैं। वह मजदूरी कर पूरे परिवार का पालन पोषण कर रहा है। 22 फरवरी को जब घर में कोई नहीं था, इस दौरान चोरो ने ताला तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद पीड़ित परिवार जब शाम में लौटा तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला और सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। चोरों ने अलमारी से 27 हजार रुपये और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर रखे थे। आसपास के लोगों से भी चोरी की घटना की जानकारी ले चाही, लेकिन किसी को भी इस बारे में कुछ पता नहीं था।