
बन्दूक के दमपर युवक ने किया छात्रा के संग दुष्कर्म
आए दिन हम कोई न कोई ऐसा मामला सुनते रहते हैं जिसमें जान – पहचान और गांव – घर के लोग ही दुष्कर्म को अंजाम देते हैं। ऐसा ही मामला भोजपुर जिले मुफस्सिल थाना क्षेत्र से सुनने को मिल रहा है, जिसमें गांव की छोटी सी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है। बता दें, सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ दुष्कर्म जैसा घिनौने काम को अंजाम दिया गया है। घटना को लेकर पीड़िता ने आरा के महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना का मुख्य आरोपी गांव का ही रहने वाला है और उसका नाम बिट्टू रजक बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, ये घटना तब हुई जब किशोरी अपनी मां के साथ घर में सो रही थी। तभी आरोपी युवक पिस्तौल लेकर सीढ़ी के रास्ते से चारदीवारी फांद गया और घर में घुस गया। घर में घुसने के बाद उसने किशोरी को पिस्तौल दिखाकर उसका मुंह बंद कर दिया और उसे छत पर लेकर चला गया। घटना के तुरंत बाद ही परिजन हरकत में आए और किशोरी को लेकर महिला थाना पहुंचे और पुलिस को इस घटना से जुड़ी पुरी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता का बयान लेकर मामले की प्राथमिक्ता दर्ज की।
जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मेडिकल रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करना भी शुरु कर दी है। कार्रवाई में जुटी पुलिस आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है साथ ही साथ मामले से जुड़े गांव के एक युवक को हिरासत में भी लिया है।