Uttar Pradesh

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का काम जल्द होने वाला है पूरा, जल्दी ही भर सकेंगे फर्राटा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यों का हवाई सर्वेक्षण किया। इस एक्सप्रेस-वे काम 69 फीसदी पूरा हो गया है।

बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे का काम जल्द होने वाला है। दिसंबर तक मुख्य कैरेज-वे का काम पूरा हो जाएगा। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे चित्रकूट के भरतकूप के पास से शुरू होकर बांदा, हमीरपुर, महोबा और औरैया होते हुए इटावा के कुदरैल गांव के पास आगरा एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा।

इससे बुंदेलखंड से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक आने-जाने में समय और संसाधनों की बचत होगी। डीजल और पेट्रोल की खपत घटने से प्रदूषण भी घटेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यों का हवाई सर्वेक्षण किया। इस एक्सप्रेस-वे काम 69 फीसदी पूरा हो गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को बताया कि बुंदेलखंड का शुमार प्रदेश के सबसे पिछड़े क्षेत्रों में होता है। नीति आयोग ने कायाकल्प के लिए प्रदेश के जिन आठ जिलों को चुना है उनमें चित्रकूट भी एक है। संयोग से चित्रकूट से ही एक्सप्रेसवे की शुरुआत भी हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बार कह चुके हैं कि शौर्य, संस्कार और परंपरा की धरती बुंदेलखंड आने वाले समय में उत्तर प्रदेश का स्वर्ग होगी। इसमें प्रस्तावित ‘डिफेंस कॉरीडोर’ और ‘पूर्वांचल एक्सप्रेस वे’ की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

डिफेंस कॉरीडोर में देश-विदेश के निवेशकों को आकर्षित करने के लिए लखनऊ में डिफेंस एक्सपो-2020 का सफल आयोजन किया गया था। इसके तुरंत बाद बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के शिलान्यास और जलजीवन मिशन से बुंदेलखंड के विकास के प्रति केंद्र और प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता साबित हो रही है। इन परियोजनाओं पूरा होने पर सबका साथ, सबका विकास और सबके भरोसे के भाजपा के नारे को चरितार्थ करेंगी।

पिछले दिनों यूपीडा के सीईओ अवनीश कुमार अवस्थी ने बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे के निमार्ण कार्य के प्रगति की वीडियो कान्फ्रेंसिग के जरिए समीक्षा बैठक भी की। इसमें यूपीडा के साथ निमार्ण कम्पनियों के भी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि आरओबी,आरई पैनल, स्ट्रक्चर्स, टोल प्लाजा निर्माण बचे यूटिलिटी शिफ्टिंग के कार्यो में तेजी लाएं । इसके लिए टेक्निकल ऑडीटर, अथॉरिटी इंजीनियर एवं पीआईयू को गुणवत्ता की जांच लगातार करने के भी निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में एक और बड़ा भूस्खलन , 40 लोग लापता

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: