शादी का बचा खाना गरीबों में बांटने स्टेशन पहुंची महिला, तस्वीरें हुई वायरल, लोगों ने कही ये बात
कोलकाता। हमारे देश की शादियों में खाने का बर्बाद होना आम बात है। फंक्शन बड़ा जो या छोटा दावत में खाने की बर्बादी होना तय है। लेकिन कोलकाता की एक महिला शादी के फंक्शन में बचे हुए खाने को जो सदुपयोग किया । वह बेहद सराहनीय रहा है।महिला ने शादी में बचे खाने को फेकने के बजाय गरीब और जरूरमन्दों में बांट दिया। इसके उसकी तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और यह काम कर के महिला सभी का दिल जीत लिया है।
दरअसल , रविवार 5 दिसम्बर को यह महिला अपने भाई की शादी में शामिल होने कोलकाता आई थीं । इसी के बाद शादी की पार्टी खत्म होने के बाद काफी खाना बच गया था। जिसके बाद यह महिला उस खाने को लेकर रानाघाट जंक्शन पहुंच गई । वहां इस महिला ने सभी जरूरतमंदों को शादी का बच्चा हुआ खाना बांटना शुरू कर दिया। यह तस्वीर वेडिंग फोटोग्राफर नीलांजन मंडल ने अपने कैमरे में कैद कर ली । उसके बाद उन्होंने यह तस्वीर अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट कर दी।
इस तस्वीर को साझा करते हुए वेडिंग फोटोग्राफर ने लिखा कि, “पापिया अपने भाई की शादी में गरीबों को बचा हुआ खाना खिलाती नजर आई। पापिया की इस दयालुता की जमकर सराहना हो रही है।” इस तस्वीर पर लगातार लाइक्स और कमेंट बढ़ते जा रहे है। अभी तक इस तस्वीर पर फेसबुक पोस्ट को 1,200 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया और सैकड़ों कमेंट्स हो रहे हैं। इसके अलावा कई यूजर्स ने इसे अपने वाल पर शेयर भी किया है। इसके साथ कुछ लोगो ने इस तस्वीर के कॉमेंट सेक्सन में लिखा “महान काम”, “महान कार्य”, और “आप पर गर्व है”।