उत्तराखंड में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, पर्वतीय क्षेत्रों में हुई बर्फबारी
देहरादून। उत्तराखंड( uttarakhand ) में बुधवार की शाम को मौसम के करवट लेते ही कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी से मौसम खुशगवार हो गया।प्रदेश के मैदानी इलाकों में तेज हवा के साथ पड़ी बौछार ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। वही केदारनाथ समेत अन्य ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात होने से चारधाम में ठिठुरन बढ़ गई।निचले इलाकों में भी झमाझम बारिश दर्ज की गई। इससे ज्यादातर इलाकों का तापमान भी गिर गया। पहाड़ी इलाकों में शाम को ठंड महसूस की गई।
मौसम विभाग(weather department) ने जतायी ये संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, “आज भी प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदले रहने की संभावना है। कहीं-कहीं ओलावृष्टि और गरज के साथ बारिश हो सकती है। मैदानी इलाकों में तेज हवा के साथ बौछार पड़ने के आसार हैं।” प्रदेश में बीते मंगलवार की शाम से ही मौसम ने रुख बदला है। बुधवार को सुबह से ही ज्यादातर इलाकों में आंशिक बादल छाये रहे। दोपहर में देहरादून समेत तमाम मैदानी इलाकों में तेज हवा चलने के साथ बौछारें पड़ीं।
इन पर्वतीय इलाकों में हुआ हिमपात
वहीं, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश और ओलावृष्टि हुई। केदारनाथ, हेमकुंड साहिब और बदरीनाथ की पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई है।
ये भी पढ़े :- आज हरिद्वार पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ ..
इन इलाकों में रिमझिम हुई बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, ” गुरुवार को भी पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं। कहीं-कहीं गरज के साथ बौछार और आकाशीय बिजली चमक सकती है। मैदानों में दोपहर बाद तेज हवा चल सकती है।”
प्रमुख नगरों में तापमान
नगर——-अधिकतम——-न्यूनतम
देहरादून——-33.4——-21.0
पंतनगर——-35.5——-24.6
रुड़की——-34.4——-24.0
हरिद्वार——-33.7——-23.5
कोटद्वार——-35.3——-24.3
मुक्तेश्वर——-26.2——-13.3
नई टिहरी——-25.4——-17.2
उत्तरकाशी——-25.2——-16.2
मसूरी——-21.6——-14.3
नैनीताल——-22.2——-14.2