India

संजय भंडारी को भारत लाने का रास्ता साफ, ब्रिटेन की गृह मंत्री ने दिया प्रत्यर्पण का आदेश

नेशनल एक्सचेंजर को बड़ा नुकसान होगा। वही भंडारी के कनेक्शन प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा से भी सामने आए थे।

नई दिल्ली: देश के भगोड़े हथियार डीलर संजय भंडारी को ब्रिटेन से भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। बता दें कि संजय भंडारी के मामले में ब्रिटेन की कोर्ट के बाद अब ब्रिटिश सरकार ने भी भंडारी के भारत प्रत्यर्पण की मंजूरी पर मुहर लगा दी है। ब्रिटिश सरकार के गृह मंत्री ने आदेश को लेकर मंजूरी प्रदान की है। आप संजय भंडारी के पास 26 जनवरी तक का ही समय है यानी महल 9 दिन के भीतर वह हाईकोर्ट गृहमंत्री के आदेश के खिलाफ आवेदन कर सकता है इसके बाद उसे भारत प्रत्यर्पित करने की चुनौती शुरू हो जाएगी।

आपको बता दें कि इससे पहले ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने 60 वर्षीय संजय भंडारी के भारत प्रत्यर्पण की मंजूरी दी थी उसे साल 2020 में गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई और ईडी दोनों नहीं उस पर मनी लांड्रिंग के तहत आरोप तय किए थे।

Budgam Encounter : जम्मू कश्मीर के बडगाम में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, हथियार हुए बरामद

गौरतलब है कि भारत सरकार ने पहले ही संजय भंडारी को भगोड़ा घोषित किया हुआ है जब से वह ब्रिटेन भागा उसे भारत लाने की कोशिश लगातार जारी है। और भंडारी को भारत लाने के लिए भारत सरकार ब्रिटेन सरकार से कई बार अपील भी कर चुकी है। दरअसल संजय भंडारी पर आरोप है कि उसने बड़ी संख्या में काला धन विदेश भेजा था ताकि टैक्स देने से बचा जा सके इसलिए अपने साथियों की मदद से संजय भंडारी का पैसा बाहर भेजा जिसके वजह से नेशनल एक्सचेंजर को बड़ा नुकसान होगा। वही भंडारी के कनेक्शन प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा से भी सामने आए थे।

बता दें कि यूपीए की सरकार के दौरान कुछ बिलों को लेकर विवाद है जिसमें संजय भंडारी का नाम भी सामने आया है। संजय भंडारी का नाम आने के बाद 2016 में वह आयकर विभाग संजय भंडारी के आवास पर रेड मारी थी लेकिन वहां से रक्षा मंत्रालय के गोपनीय दस्तावेज प्राप्त हुए थे। तभी इसे अधिकारी गोपनीयता नियम का संभावित उल्लंघन माना गया था और इसके बाद भंडारी कुल लुकआउट नोटिस जारी किया गया था जिसके बाद वह देश छोड़कर विदेश चला गया था।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: