खत्म हुआ फैंस का इंतजार, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी थलाइवी
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अपने बड़बोलेपन के अलावा अपनी अपकमिंग फिल्मों के लिए भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। इन दिनों कंगना एक नहीं बल्कि कई बड़ी फिल्मों में काम कर रही हैं। कंगना की मोस्ट अवेटेड फिल्म थलाइवी की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। इंतजार खत्म होने के साथ फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। इसकी जानकारी कंगना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर दी है।
पिछले दिनों कंगना ने फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग खत्म की थी। कंगना ने इस पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, ‘एक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व की कहानी जिसे बड़ी स्क्रीन पर देखा जाना ही उचित है। अब थलाइवी #Thalaivii रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म थलाइवी सिनेमाघरों में 10 सितंबर को रिलीज होगी।’
लंबे समय बाद फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही हैं। अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ के बाद ‘थलाइवी’ भी सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी। कंगना के काम की बात की जाए तो थलाइवी के बाद कंगना ने हाल ही अपकमिंग फिल्म धाकड़ की शूटिंग खत्म की हैं। इस फिल्म के अलावा कंगना के पास ‘तेजस’ फिल्म में नजर आएंगी। इन दिनों कंगना इस फिल्म की शूटिंग में बिजा है। हाल ही में कंगना की तेजस की तस्वीरें वायरल हुई थीं।
यह भी पढ़ें- नीति आयोग ने जारी की चेतावनी, सितंबर में आ सकते हैं 4-5 लाख केस रोजाना