
‘दृश्यम 2’ ओटीटी का इन्तजार हुआ खत्म, इस प्लेटफॉर्म पर 13 जनवरी को होगी रिलीज
एंटरटेमेट डेस्क : 18 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘दृश्यम 2’ ने थिएटर्स में जमकर धमाल मचाया। परदे पर ‘दृश्यम 2’ की रिलीज के बाद से ही दर्शकों को ओटीटी पर भी इसके रिलीज होने का इंतजार था। अब ओटीटी दर्शकों की ये ख्वाहिश बहुत जल्द पूरी होने वाली है।
फिल्म ने किया ताबड़तोड़ कलेक्शन
बताया जा रहा है कि ओटीटी पर इस शानदार फिल्म को 13 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। ओटीटी दर्शक ‘दृश्यम 2’ का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर ले सकेंगे। मालूम हो कि साल 2022 में कई बड़े-बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी लेकिन इस फिल्म ने पर्दे पर ऐसा तहलका मचाया कि लंबे समय से सूखा पड़ा बॉक्स ऑफिस फिर से गुलजार हो गया। फिल्म ने ताबड़तोड़ कलेक्शन किया। करीब 50 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने 250 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कलेक्शन कर मेकर्स को एक ही झटके में मालामाल कर दिया।
‘दृश्यम’ का है सीक्वेल
बता दें कि ‘दृश्यम 2’ साल 2015 में आई फिल्म ‘दृश्यम’ का ही अगला पार्ट है। फिल्म के पहले पार्ट पर भी दर्शकों में जमकर प्यार लुटाया था।