
India Rise Special
सवर्ण संगठन ने हिमाचल में मंत्री डॉ. सैजल के विरोध में उन्हें दिखाए काले झंडे
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के विधानसभा क्षेत्र कसौली व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल के गृह क्षेत्र में सवर्ण संगठन के कार्यकर्ताओं ने गो बैक के नारे लगाए। इतना ही नहीं इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मंत्री सैजल को काले झंडे भी दिखाए। जहां पुलिस ने सवर्ण संगठन के कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की एक न सुनी और मंत्री के सामने ही नारेबाजी की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल चामिया यहां एक क्रिकेट कार्यक्रम के शुभारंभ करने पहुंचे। जहां सवर्ण संगठन के करीब दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए के साथ नारे लगाते हुएन नजर आए।