टूटी पटरी से गुजरी ट्रेन और फिर जो हुआ जानकर हो जाएंगे हैरान
पटना। पटना के दानापुर रेलवे लाइन से उस समय हादसा टल गया , जब तेज रफ्तार एक्सप्रेस ट्रेन के गुजरते वक़्त पटरी चटक गई। पूरी ट्रेन टूटी पटरी पर से गुजर गई, पर शुक्र की बात ये है कोई हादसा नहीं हुआ।
ट्रेन के गुजरने के बाद जब रेलवे कर्मचारियों को इस बात का पता लगा तो हड़कंप मच गया। जिसके बाद तत्काल पटरी को सही कराया गया। जिसकी वजह से ट्रेनों का आवागमन भी गड़बड़ रहा। आपको बता दे कि दानापुर रेलरूट खासा व्यस्त रूट माना जाता है।
दरअसल, पटना के दानापुर रेलवे रुट पर बीते बुधवार को तकरीबन 4 बजे जब उपासना एक्सप्रेस गुजरी तो पटरी चटक गयी। हालांकि उपासना एक्सप्रेस की रफ्तार कम होने की वजह से कोई हादसा नहीं हुआ , लेकिन इस बात की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी और कर्मचारियों हरकत में आ गए। तुरंत ही इंजिनीयर्स को भेज कर पटरी को सही करवाया गया। जिसकी वजह एक लम्बे समय तक ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा ।