
प्रदेश में बारिश का खतरा बरक़रार, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
10 जिलों में बारिश को लेकर एक बार फिर अलर्ट
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे से अधिक जारी मूसलाधार बारिश के बाद भी आज भी बारिश का खतरा कम नहीं हुआ है। मौसम विभाग ने 10 जिलों में बारिश को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अलर्ट जारी करने के बाद सरकार ने प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को इतिहास रखने का कल ही आदेश दिया था और 2 दिनों तक स्कूल और कॉलेज बंद करने के आदेश दिए थे। मौसम विभाग ने जारी करते हुए कहा कि अगले 3 दिन तक प्रदेश में भारी बारिश हो सकता इसके साथ 7 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
खास बात यह है कि इस दौरान कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है। जिन जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है उनमें एक बार फिर बांदा, उन्नाव ,फतेहपुर, कानपुर, देहात ,हरदोई ,गौतम बुध नगर आदि शामिल है।
गौरतलब है कि भारी बारिश की वजह से राजधानी लखनऊ में भी जीवन अस्त व्यस्त हैं यहां कल राजधानी लखनऊ में जलभराव में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई थी और एक बच्चे की जान बिजली के झटके लगने से चली गई। वही लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील की छत समेत आधा दर्जन घरों की दीवार ढह गई। इसी तरह प्रदेश के अन्य जिलों से कई घटनाएं जिसमें 50 लोगों से अधिक की जान चली गई।