IndiaIndia - World
गुजरात में ओमिक्रॉन का तीसरा केस आया सामने, जिम्बाब्वे से लौटा था बुजुर्ग
गुजरात। विश्व भर में तेजी से फैल रहे कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का देश का तीसरा मामला गुजरात के जामनगर में सामने आया है। यहां एक 72 वर्षीय बुजुर्ग जिम्बाब्वे से लौटा था। जिसके बाद जांच में बुजुर्ग ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया है। शनिवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी साझा की है। बीते बृहस्पतिवार को बुजुर्ग का कोविड -19 टेस्ट कर के सैम्पल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था।
गुजरात के स्वास्थ्य आयुक्त जय प्रकाश शिवहरे ने इस बात की पुष्टि की है कि यह बुजुर्ग ओमिक्रॉन स्ट्रेन से संक्रमित पाया गया है। इसके पहले कर्नाटक में दो लोग ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाए गए थे। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा ओमिक्रॉन स्ट्रेन को वैरिएंट ऑफ कंसर्न के रूप में चिह्नित किया गया है।