
रायपुर में धर्मांतरण विवाद पर पुलिस का पहरे मे दिखी सख्ती
राजधानी रायपुर में धर्मांतरण विवाद के बाद पुलिस अलर्ट पर है। शहर में पुलिस सुरक्षा में प्रार्थना सभा हो रही है। एहतियात के तौर पर पुलिस की ओर से लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। पुलिस ने प्रार्थना सभाओं की सूची तैयार की है।
लिस्ट के मुताबिक राजधानी में 65 जगहों पर नमाज अदा की जाती है. वहां करीब चार से पांच हजार लोग जमा हो रहे हैं। इन प्रार्थना सभाओं के लिए पांच साल में 24 नए स्थान बनाए गए हैं। इसके अलावा दो तीन साल में 15 नई बैठकें शुरू की गई हैं। लोगों की संख्या भी बढ़ी है।
ज्ञात हो कि सितंबर में ओल्ड बस्ती थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन के आरोप को लेकर तीखी बहस हुई थी. थाने में पादरी को पीटा गया। इसके बाद ईसाई समुदाय के लोगों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी. तब से, पुलिस ने पूजा स्थलों पर नजर रखने का फैसला किया है। प्रत्येक रविवार को एक प्रार्थना सभा होती है, बाकी दिन एक आम सभा होती है, जो पुलिस से घिरी होती है।
उनके क्षेत्र की प्रार्थना सभाओं की सूची राजधानी के सभी थानों को भेज दी गई है. थाने के आसपास के चर्च और प्रार्थना सभा स्थल पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. किसी भी प्रकार के विवाद को तत्काल सुलझाने के निर्देश दिए गए हैं।पुलिस ने सभी बैठकों की सूची तैयार कर ली है।