
रणदीप हुड्डा की असल जिंदगी की कहानी पूरी फिल्मी, पैरेंट्स ने बचपन में दिया था छोड़
बॉलीवुड में कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके रणदीप हुड्डा का आज जन्मदिन है। 10 अगस्त 1976 में जन्में रणदीप ने साहिब बीबी और गैंगस्टर, सरबजीत, हाईवे, सुल्तान जैसी फिल्मों में अपना एक्टिंग से लाखों लोगों को अपना दीवाना बना चुके हैं। रणदीप लीड हो या सपोर्टिंग रोल हर किरदार में एकदम फिट बैठते हैं।
उनके अभिनय की छाप ऐसी है जो दशकों तक फीकी नहीं पड़ेगी। आज इनके जन्मदिन पर जानेंगें कि उनकी असल जिंदगी की फिल्मी कहानी। रणदीप हुड्डा का जन्म हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ था। उनके पिता का नाम रणबीर हुड्डा और मां का नाम आशा देवी हैं। बचपन में ही उनके माता-पिता का साया उनसे दूर हो गया। रणदीप जब छोटे थे तभी उनके माता-पिता अलग हो गए।
उन्हें दादी के पास छोड़कर काम के सिलसिले में मिडल ईस्ट चले गए। रणदीप की शुरुआती पढ़ाई सोनीपत के बोर्डिंग स्कूल से हुई। स्कूल टाइम से ही वो काफी शैतान थे। स्कूल में बच्चे उन्हे डॉन कहकर बुलाते थे। रणदीप खेलों में काफी अच्छे थे। उन्होंने घुड़सवारी और स्विमिंग में कई अवॉर्ड हासिल किए।
आगे की पढ़ाई के लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न भेज दिया गया। मेलबर्न में रहना रणदीप के लिए आसान नहीं था। उन्होंने खुद का खर्च चलाने के लिए रेस्टोरेंट में वेटर के काम से लेकर लोगों की कार तक धोई। फिल्मों में एंट्री भी अचानक हुई। बात 2001 की है जब नसीरुद्दीन शाह के नाटक ‘द प्ले टू टीच हिज ओन’ की रिहर्सल पर उनकी मुलाकात फिल्म डायरेक्टर मीरा नायर से हुई।
उनकी पर्सनेलिटी देखते हैं मीरा ने उन्हें ऑडिशन देने की सलाह दी, जिसके बाद वो फिल्म मानसून वेडिंग के लिए सेलेक्ट कर लिए गए और एक के बाद एक फिल्मों में काम मिलने लगा।
यह भी पढ़ें-