15 अगस्त पर इन फिल्मों को देखकर जाग जाएगा देशभक्ति का जज्बा
75वां स्वतंत्रता दिवस पूरे देश के लिए बहुत ही खास है। आजादी के इतने साल पूरे होने के बाद भी लोगों के अंदर प्यार कम नहीं हुआ है। वह देश की आन के लिए कुछ भी कर सकते हैं। देशभक्ति के जज्बे की लौ को जलाए रखने के लिए बॉलीवुड में देशभक्ति से जुड़ी फिल्में बनती रहती हैं। वैसे तो देश में देशभक्ति की कई फिल्में बनी हैं, लेकिन कुछ फिल्मों ने अमिट छाप छोड़ दी है। 15 अगस्त के मौके पर ये आपका मनोरंजन करने के साथ देश के लिए प्यार भी ज्यादा कर देंगी।
15 अगस्त पर देखें ये फिल्में
केसरी
साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘केसरी’ 12 सितंबर 1897 को भारत के सारागढ़ी में हुए महान युद्ध पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार लीड किरदार में हैं। केसरी हवलदार ईशर सिंह की कहानी है जो सारागढ़ी की लड़ाई में 21 सिखों की एक सेना के साथ 10,000 अफगानों के खिलाफ जंग लड़ता है।
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
साल 2019 की सुपरहिट फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ उरी में भारतीय सुरक्षाबलों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी थी। फिल्म में विकी कौशल ने लीड रोल निभाया था।
‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’
कंगना रनौत ने खुद के डायरेक्शन में फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ बनाई थी। साल 2019 में आई यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा है, जो रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर आधारित थी।
बॉर्डर
जेपी दत्ता के डायरेक्शन में 1997 में बनी मल्टीस्टारर फिल्म ‘बॉर्डर’ भारत और पाकिस्तान की बीच 1971 में हुए युद्ध पर बनी है।
मंगल पांडे
डायरेक्टर केतन मेहता की फिल्म ‘मंगल पांडे’ देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम के वीर सिपाही मंगल पांडे के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में मंगल पांडे के भारतीय विद्रोह (1857) में उनकी भूमिका को दिखाया गया है। यह फिल्म 2005 में आई थी।
लक्ष्य
2004 में आई फिल्म की कहानी वर्ष 1999 में हुए कारगिल वार को दर्शाती है।
स्वदेश
यह फिल्म ऐसे ही एनआरआई लोगों की देशभक्ति और देश प्रेम को बयां करती है।
उपकार
1967 में आई फिल्म ‘उपकार’देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्म है, जिसे बनाने का उद्देश्य था ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा बुलंद करना।
नरेंद्र मोदी नहीं भूल सकते बंटवारे का दर्द, देश मनाएगा ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’