देश-प्रदेश में हालात ठीक नहीं, किसान-नौजवान और मुसलमान को लूटा जा रहा- शिवपाल सिंह
नौजवानों की आवाज को दबाया जा रहा है उन्होंने कहा कि हम अन्य को बर्दाश्त नहीं करेंगे इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे।
प्रदेश में जो कुछ भी हो रहा है सब देख रहे हैं हालात ठीक नहीं सबके सामने परेशानियां हैं
मदरसों के सर्वे पर सवाल उठाया कहा कि सभी स्कूलों की जांच होनी चाहिए
लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव एक जनसभा को संबोधित करते हुए जमकर निशाना साधा। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में नौकरशाही हावी है। इसी के चलते प्रदेश के किसान नौजवान और मुसलमान को लूटा जा रहा है। गरीबों की सुनवाई नहीं हो रही है | नौजवानों की आवाज को दबाया जा रहा है उन्होंने कहा कि हम अन्य को बर्दाश्त नहीं करेंगे इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे।
एक दूसरे दौरे पर आ जा पहुंचे यादव ने यदुकुल पुनर्जागरण मिशन के सम्मेलन में शामिल हुए इस दौरान उन्होंने पेपर कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मदरसों के सर्वे पर सवाल उठाया कहा कि सभी स्कूलों की जांच होनी चाहिए बुलडोजर कार्रवाई पर कृपा अध्यक्ष ने कहा कि निर्दोष को ना सताया जाए।
जानें कौन है जगदानंद जिस पर बाप- बेटे ने जताया भरोसा…..
उन्होंने कहा कि देश प्रदेश में जो कुछ भी हो रहा है सब देख रहे हैं हालात ठीक नहीं सबके सामने परेशानियां हैं। उत्तर प्रदेश में मुसलमानों के साथ मनमानी चल रही है पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। यादव ने कहा कि समय परिवर्तनशील है आज के समय है वह कल नहीं रहेगा उन्होंने कार्तिक जहां जहां अन्याय होगा वहां वहां धरना प्रदर्शन करेंगे। स्कूल की रक्षा के लिए जेल भी जाना पड़ेगा तो जाएंगे लेकिन हमें बर्दाश्त नहीं करेंगे।