Entertainment

कॉमेडियन भारती सिंह के खिलाफ प्रदर्शन करने सडकों पर उतरा सिख समुदाय, जानिए क्या है पूरा मामला ?

भारती सिंह(Bharti Singh) का एक जोक उनके लिए बड़ी मुसीबत बन गया है। दाढ़ी मूंछ को लेकर उनके एक कामेंट ने उनकी रातों की नींद हराम करके रखी है। उनके इस कामेंट का जमकर विरोध हो रहा है। भारती ने एक शो के दौरान दाढ़ी मूंछ को लेकर एक कामेंट किया था, जिसको लेकर सिख समुदाय(Sikh community ) के लोग उनका विरोध कर रहे हैं और उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। अमृतसर सिख संघटनों की ओर से भारती सिंह के खिलाफ प्रदर्शन भी किया गया है। वहीं मामला बढ़ता देख भारती ने हाथ जोड़कर सिख समुदाय से माफी मांगी है। भारती की माफी के बाद भी उनकी मुश्किलों थमती नहीं दिख रही हैं क्योंकि खबर मिल रही है कि SGPC भारती पर FIR दर्ज करवाएगी। SGPC के प्रवक्ता ने कहा कि, ”भारती सिंह की टिप्पणी पर सिख समुदाय के लोग काफी गुस्से में हैं। SGPC सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में कॉमेडियन भारती सिंह के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करेगी।”

ये भी पढ़े ;- कुछ इस अंदाज अभिनेत्री कैटरीना ने विश किया पति विक्की कौशल की बर्थ-डे, फैन्स ने कमेन्ट में पूछा ये सवाल

जानिए क्या है मामला

दरअसल, कॉमेडियन भारती सिंह का रविवार को एक वीडियो वायरल होना शुरू हुआ। इसमें भारती सिंह एक टीवी शो के दौरान दाड़ी-मूंछ पर टिप्पणी करती नजर आई। भारती का कहना था कि दाढ़ी-मूंछ क्यों नहीं चाहिए? दूध पीने के बाद दाढ़ी मुंह में डालो तो सेवइयों का टेस्ट आता है। भारती सिंह इतने पर ही नहीं रुकीं। उन्होंने आगे कहा कि उनकी कई सहेलियों की शादी हुई है और वह अब दाढ़ी-मूंछों में से जुएं निकालने में व्यस्त रहती हैं। हालांकि भारती सिंह ने यह टिप्पणी मजाक में की थी, लेकिन इसे लेकर ट्वीटर पर उनका विरोध शुरू हो गया। भारती बोली- मैं सिर्फ कॉमेडी कर रही थी.विवाद बढ़ने के बाद कॉमेडियन भारती सिंह ने ऑनलाइन आकर माफी मांग ली।

ये भी पढ़े :- UAE में राष्ट्रीय शोक के चलते IIFA अवार्ड स्थगित,जानें कब होगा आयोजन

भारती के खिलाफ एफईआर हुई दर्ज

इस बीच अमृतसर(Amritsar)  में SGPC प्रवक्ता ने बताया कि भारती सिंह अमृतसर से ही हैं। इसके बावजूद उन्होंने जिन शब्दों का प्रयोग किया, उससे सिखों की भावना को ठेस पहुंची है। दाढ़ी और मूंछ सिख सरूप का हिस्सा है। वीडियो से स्पष्ट होता है कि भारती ने यह शब्द जानबूझ कर बोले। SGPC इस पर सख्त है और आज ही भारती सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जाएगी। एसजीपीसी कॉमेडियन के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए पुलिस से आग्रह करेगी।

 

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: