![](/wp-content/uploads/2022/04/download-55.jpeg)
India Rise Special
नाबालिग बच्ची के तीन माह का गर्भ ठहरने से सामने आया चौका देने वाला सच, कई महीनों से पिता ही करता था बेटी से दरिंदगी
खटीमा। उत्तराखंड के जिला उधमसिंहनगर के खटीमा इलाके में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है । जहां एक पिता अपनी ही बेटी के साथ दरिंदगी को अंजाम दिया है। इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब किशोरी तीन माह के गर्भ से ठहर गई। मामले की सूचना मिलने पर पड़ताल कर रही पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लिया है।
दरअसल , खटीमा के मझोला चौकी इलाके में एक पिता की कुछ महीनों से अपनी ही बच्ची के साथ दुष्कर्म को अंजाम दे रहा था। इसके साथ ही आरोपी पिता बच्ची को इस बात को किसी को बताने पर मारने की धमकी देता रहा। वहीं जब बेटी तीन माह के गर्भ से ठहर गई, तो मां को इस बात आशंका हुई। उसने बेटी से इस बारे में बात की तो वह फूट-फूटकर रोने लगी। उसने पिता के दरिंदगी की बातें मां से बताईं तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।