![](/wp-content/uploads/2021/09/Image-6-5.jpg)
दिल्ली, मध्य प्रदेश समेत इन कई राज्यों में बरपा डेंगू का कहर
देश के कई राज्यों में डेंगू का कहर जारी है। एमपी, दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अपनी चपेट में ले चुका है। यूपी के प्रयागराज का सबसे बुरा हाल है. प्रयागराज में अब तक डेंगू के 97 मरीज मिल चुके हैं। वहीं, मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। प्रयागराज के अलावा ब्रज में भी डेंगू ने दस्तक दे दी है। आगरा में डेंगू के 30 से ज्यादा मरीज मिले हैं।
यहां दिल्ली में भी डेंगू देखा जा रहा है। दिल्ली में डेंगू के करीब 160 मरीज मिले हैं। हालांकि, अब तक किसी की मौत नहीं हुई है, यह आश्वस्त करने वाला है। डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी सक्रिय है। 2019 के बाद इस साल यानी 2021 में अब तक सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज दर्ज किए गए हैं।
मध्य प्रदेश में भी डेंगू के काटने से लोग हल्के हैं। डेंगू ने अम्पी के जबलपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत कई जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है। अकेले जबलपुर में एक ही दिन में डेंगू और वायरल फीवर के 150 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इंदौर में दो दिन में डेंगू के करीब 30 मरीज मिले हैं। यहां डेंगू से एक मरीज की मौत हो गई है।
डेंगू के लक्षण और बचाव के उपाय डेंगू के मरीजों को तेज बुखार होता है। सिर में तेज दर्द होता है। आंख में दर्द होता है। चक्कर आना। मांसपेशियों और जोड़ों में तेज दर्द। इसके अलावा उल्टी भी होती है। डेंगू से बचाव का सबसे महत्वपूर्ण तरीका है कि पानी को रुकने न दिया जाए।
डेंगू के तीन मुख्य टेस्ट होते हैं
- बुखार यदि आप बुखार के पहले 1-3 दिनों में परीक्षण करवाना चाहते हैं, तो प्रतिजन रक्त परीक्षण किया जा सकता है।
- परीक्षण यदि 4-5 दिनों के बाद परीक्षण किया जाता है, तो एंटीबॉडी परीक्षण (डेंगू सीरोलॉजी) करना बेहतर होता है।
- इसके बाद मरीजों को प्लेटलेट काउंट टेस्ट कराने की सलाह दी जाती है।