आरपीएफ जवान के इस कारनामे के लिए सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारिफ
पुलिस का नाम सुनते ही एक कठोर और तेज छवि याद आती है, लेकिन बिहार के मुंगेर के जमालपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस कर्मियों का एक अलग ही चेहरा सामने आया है। यह जवान (कांस्टेबल) रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पड़े एक वंचित और असहाय वृद्ध की सेवा में लगा हुआ है। अब इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में जमालपुर आरपीएफ के जवान अनुराग कुमार खुद बूढ़े को हाथ से साबुन से नहलाते नजर आ रहे हैं और उसे साफ करने के बाद बनियान पहने नजर आ रहे हैं।
जमालपुर आरपीएफ निरीक्षक सुजीत यादव ने कहा कि 70 वर्षीय व्यक्ति करीब डेढ़ महीने से प्लेटफॉर्म पर पड़ा था। पहले तो उन्हें भिखारी समझकर नजरअंदाज नहीं किया गया, लेकिन बाद में कांस्टेबल अनुराग ने इसे देख लिया। वृद्ध से बातचीत के दौरान पता चला कि उसका नाम रामनरेश यादव है और वह शेखपुर के लोदीपुर पंचायत का रहने वाला है। बाद में जब उसकी तलाशी ली गई तो उसका कोई बेटा-बेटी नहीं मिला। पुलिस अभी भी उसके परिवार की तलाश कर रही है।
वृद्ध की मदद के लिए आगे आया युवक
अनुराग ने कहा कि वह एक इंसान के तौर पर बुजुर्गों की सेवा कर रहे हैं। ऐसा कहा जाता है कि बूढ़े की दाढ़ी बेतरतीब ढंग से बढ़ी। नाई भी उसके पास नहीं जाना चाहता था। आरक्षक के समझाने के बाद वह बुढ़िया का मुंडन कराने को तैयार हो गया। इसके बाद पुराने लोगों को नए कपड़े भी दिए गए। अनुराग का कहना है कि अब इस बुढ़िया की मदद के लिए दूसरे जवान भी आगे आए हैं। आरपीएफ जवान अनुराग के इस नेक आंदोलन की यात्री और लोग सराहना कर रहे हैं। अनुराग द्वारा बुजुर्गों की मदद करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।