India Rise Special
पेट्रोल पम्प पर सेल्समैन को बंधक लुटेरों ने दिया लूट को अंजाम
जींद। जींद – नरवाना हाइवे पर बने पेट्रोल पंप पर बीते शनिवार को तीन बदमाशों ने सेल्समैन को बंधक बना कर लुटपाट को अंजाम दिया। इस लुटपाट में लुटेरे 23 हजार की नगदी लूट कर ले गए। मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस।
दरअसल , बीते शनिवार को जींद-नरवाना हाईवे के पास स्थिति बड़ौदा गांव में बने पेट्रोल पंप पर तीन बाइक सवार आ धमके। तीन बदमाशों ने पिस्तौल व दरांत के बल पर दो सेल्समैनों को बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। तीनो लुटेरी ने अपना मुंह कपड़े से ढका हुआ था। इस लूटपाट में बदमाश पेट्रोल पंप से साढ़ 23 हजार रुपये की नकदी को लेकर फरार हो गए। वारदात के बाद उचाना थाना पुलिस को इस घटना की जनाकारी दी गयी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर तलाश करने का प्रयास कर रही है।