![मोदी](/wp-content/uploads/2021/07/modi-1-resized-pti-file-photo-1001964-1624775963.jpeg)
देश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बढ़ा, पीएम मोदी 6 राज्यों के सीएम के साथ कर रहे बैठक
कोरोना महामारी का असर अभी भी बरकार है। देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर देश को जल्द ही अपने चपेट में ले सकती है। वहीँ, देश के कुछ राज्यों में बढ़ रहे कोरोना के मामले केंद्र सरकार के लिए चिंता का विषय बन गया है। ऐसे में अब राज्यों के कोरोना मामलों पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद नजर रख रहे हैं।
देश के 6 राज्यों में कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी से वृद्धि देखी रही है। ये राज्य तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, ओडिशा और महाराष्ट्र हैं। जुलाई में अब तक सामने आए कोरोना के नए मामलों में 73 प्रतिशत से ज्यादा इन छह राज्यों से ही आए हैं। इन राज्यों में बढ़ते मामलों पर पीएम मोदी खुद चिंता जता चुके हैं।
इसको देखते हुए शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने इन सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक कर रहे हैं। राज्यों की पीएम के साथ आज होने वाले बैठक सुबह 11 बजे शुरू हो चुकी है।
इससे पहले भी पीएम मोदी तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, ओडिशा और महाराष्ट्र के साथ इस मुद्दे पर बैठक कर चुके हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने इन राज्यों के कोरोना मामलों पर ज्यादा नजदीकी से मॉनिटरिंग करने के लिए कुछ टीमों का भी गठन किया है जो लगातार राज्यों के संपर्क में हैं। बता दें कि, पिछले दो दिनों से देश में कोरोना के मामले बढ़े हैं। विशेषज्ञों ने अगस्त के अंत तक देश में कोरोना के तीसरी लहर के आने की संभावना जताया है।