चौरी चौरा के जंगल रसूलपुर नं 1 के पूर्व प्रधान ओम प्रकाश यादव के अथक परिश्रम का मिला परिणाम
गोरखपुर: चौरी चौरा के जंगल रसूलपुर नं 1 के पूर्व प्रधान माननीय ओम प्रकाश यादव जी के अथक परिश्रम एवम प्रयासों का नतीजा आज सबके सामने आया है उनके ही कार्यकाल में सरकारी ट्यूबेल से लेकर बेलही मोड़ हनुमान मंदिर तक पक्की सड़क कराने का प्रस्ताव प्रस्तावित कराया गया था जो अब जाकर माननीया विधायक श्रीमती संगीता यादव जी के सहयोग एवम सानिध्य से पास हुआ है।
आपको बता दें कि जंगल रसूलपुर नं 1 यादव टोला से लेकर बेलही मोड़ हनुमान मंदिर तक कच्ची सड़क होने के कारण गांव वालो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। सड़क को पक्की करने का आवेदन पूर्व प्रधान ओम प्रकाश यादव जी ने दो साल पहले ही कर दिया था लेकिन कोविड19 महामारी के कारण ये काफी समय से ठंडे बस्ते में पड़ा रहा लेकिन जैसे से ही महामारी कुछ कम हुआ चौरी चौरा के विधायक श्रीमती संगीता यादव जी सहयोग एवम प्रयास से अब जाकर पक्की सड़क का प्रस्ताव पास हुआ है।
लगभग 1.5 किलोमीटर लंबे इस सड़क के लिए 1.03 करोड़ रूपये का धनराशि पास हुआ है। गांव वालों में खुशी का लहर है और गांव वालों का कहना है कि अब तक बहुत प्रधान आए और गए सबके सामने अपनी समस्या को रखा गया लेकिन किसी ने इसको संज्ञान में नहीं लिया लेकिन पूर्व प्रधान ओम प्रकाश यादव जी ने वो कर दिखाया जो बाकी प्रधान नहीं कर सके।