India Rise Special
हरियाणा में फिर से बढ़ने लगी कोरोना संक्रमितों की दर,सामने आए इतने नए मामले
अंबाला। हरियाणा के जिला अंबाला के कोरोना मुक्त होने के ठीक 24 दिन बाद फिर से दो कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है। इनमें से एक संक्रमित अंबाला शहर का 42 वर्षीय पुरुष है तो दूसरी छावनी की 72 वर्षीया बुजुर्ग महिला है।
शनिवार को यात्रा के जांच कराने पहुंचे अंबाला शहर के पुरुष और कोरोना के लक्षण मिलने पर छावनी में बुजुर्ग महिला सहित कुल 123 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इसमें दोनों की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद होम आइसोलेट कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, “18 मार्च को अंबाला में आखिरी कोरोना का केस आया था, जबकि एक्टिव मरीजों से जिले को मुक्ति 25 मार्च को मिली थी।”