रणबीर-आलिया की मेहंदी में मेहमानों आने का सिलसिला शुरू, करण जौहर, करीना कपूर समेत ये हस्तियां हो रही शामिल
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की चर्चा के बीच आज शादी के फंक्शन्स के लिए मेहमानों का आना शुरू हो गया है। नई तस्वीरों में कपल के करीबी करण जौहर मेहंदी फंक्शन के लिए एक नीयॉन पीले कुर्ते में दिखाए दिए। वहीं साथ में बहनें करिश्मा और करीना समेत कपूर फैमिली भी पहुंची। करिश्मा ने पीले रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी थी जबकि बेबो को सफेद रंग का खूबसूरत लहंगा पहने देखा गया। इसके अलावा अयान मुखर्जी, अरमान जैन, रीमा जैन, आधार जैन भी मेहंदी फंक्शन अटेंड करने पहुंचे।
वहीं दुल्हन के पिता महेश भट्ट और बहन पूजा भट्ट भी पहुंचे। इस बीच रणबीर कपूर के बांद्रा स्थित आवास के साथ-साथ आलिया के घर को भी फूलों और लाइटों से सजाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रणबीर और आलिया की शादी की सारी रस्में आज के मेहंदी फंक्शन से शुरू होंगी, जो मुंबई के पाली हिल्स के अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स वास्तु में होगी, जहां ये कपल रहता है।