![यूपी में विधानसभा चुनाव की जारी तैयारी, उप मुख्यमंत्री ने योगी के कामों का खोला भंडार](/wp-content/uploads/2021/08/मुख्यमंत्री-योगी-आदित्यनाथ-2-634x470.jpg)
यूपी में विधानसभा चुनाव की जारी तैयारी, उप मुख्यमंत्री ने योगी के कामों का खोला भंडार
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी सरकार ने बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जिसके कारण सूबे में विकास की रफ्तार बढ़ गई है। जब पूरे देश में करोना काल में हर जगह डिसइनवेस्टमेंट हो रही थी तब भी यूपी एक ऐसा राज्य था जहां निवेशक निवेश करने को तैयार थे।
लखनऊ : जैसे-जैसे यूपी की विधानसभा चुनाव करीब आते जा रहे हैं वैसे वैसे सरकार अपने करें गए कामों की सूची लंबी करती जा रही है। योगी सरकार के मंत्री व यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने अब भाजपा के कामों का पूरा का पूरा भंडार ही खोल कर रख दिया है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी सरकार ने बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जिसके कारण सूबे में विकास की रफ्तार बढ़ गई है। जब पूरे देश में करोना काल में हर जगह डिसइनवेस्टमेंट हो रही थी तब भी यूपी एक ऐसा राज्य था जहां निवेशक निवेश करने को तैयार थे। अब यूपी निवेशकों की पहली पसंद बन गया है।
दिनेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश को 56000 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिल चुके हैं। उन्होंने बताया कि यूपी देश भर में चल रहे 44 योजनाओं में सबसे ऊपर है। यूपी सरकार ने हर तरह से लोगों का विकास किया फिर चाहे नई योजनाओं को शुरू करना हो, कानून व्यवस्था में सुधार लाना या हर घर मे शौचालय की सुविधा पहुंचाना। यूपी में योगी जी के अधीन बेहतरीन कार्य हो रहा है और इसीलिए सिर्फ कुछ ही सालों में ही 11 लाख करोड रुपए की अर्थव्यवस्था अब 22 लाख करोड़ की हो गई है जो देश में दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन गई है।
इसी के साथ दिनेश शर्मा जी ने यह भी कहा कि योगी सरकार युवाओं की जरूरतों के लिए रोजगार को भी काफी बढ़ावा दे रही है। अब यूपी की चयन प्रक्रिया एकदम निष्पक्ष हो गई है ,कोई भी बाहर का आदमी यूपी की चयन प्रक्रिया के ऊपर एक भी सवाल नहीं उठा सकता और आगे भी योगी सरकार यूपी में रोजगार बढ़ाने की तरफ ध्यान दे रही है।