प्रधानमंत्री मोदी की ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को लापरवाही पड़ी भारी, एडीजी ने किया सस्पेंड
एडीजी प्रेम प्रकाश ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया
प्रयागराज: संगम नगरी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मातृशक्ति के महाकुंभ से पहले ड्यूटी पर तैनात सात पुलिसकर्मियों को बड़ा झटका लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मद्देनजर ड्यूटी पर लगाए गए 7 कर्मियों को लापरवाही के चलते एडीजी प्रेम प्रकाश ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
गौरतलब है कि प्रयागराज की गीता निकेतन के पास की वार्ड नंबर 6 की वीआईपी ड्यूटी में लगे 7 पुलिसकर्मियों की लापरवाही पाए जाने पर एडीजी प्रेम प्रकाश ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। चेकिंग के दौरान एडीजी को मिली इस खामी के बाद पुलिस पर कार्रवाई से पुलिस महकमे में भूचाल सा आ गया है। एडीजी प्रेम प्रकाश ने कल ही पुलिसकर्मियों को ड्यूटी समझाई थी और सख्त हिदायत दी थी कि इसमें कोई कोताही ना हो नहीं बिना किसी बरदाश्त तुम्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया जाएगा।