अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में यूपी के खिलाड़ियों ने बढ़ाया मान…
अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में नौ पदक हासिल किए। इनमें 7 स्वर्ण, 1 रजत, 1 कांस्य शामिल है।
लखनऊ: शूटिंग में चैम्स अकेडमी विभूति खंड लखनऊ के 6 कुशल निशानेबाज खिलाड़ियों ने 3 से 6 जून 2022 तक जेक़ बेल्जियम में हुई अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में नौ पदक हासिल किए। इनमें 7 स्वर्ण, 1 रजत, 1 कांस्य शामिल है।
शूटिंग चैम्स अकेडमी के 6 निशानेबाजों ने आईआरएस अंतरराष्ट्रीय कप 2022 में भाग लिया। टीम में 2 राइफल निशानेबाज और 4 पिस्टल निशानेबाज शामिल थे। 10 मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा के मो. अनस खान, दीक्षांशु शील छह रैंक से देश का प्रतिनिधित्व किया। 10 मीटर एयर पिस्टल शरदुल विक्रम सिंह सीनियर मेन एवं सीनियर महिला वर्ग में क्षमा जलान व सीनियर पुरुष वर्ग में मानवेंद्र प्रसाद ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स प्रतिस्पर्धा में गोल्ड जीता।
जूनियर वर्ग में मो. अनस खान ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ती गोल्ड जीते। अनुश्री जलान ने महिला जूनियर वर्ग में 10 मीटर एयर पिस्टल में तीन गोल्ड जीते। वहीं, मो. अनस खान ने चैम्पियन ऑफ चैम्पियन प्रतिस्पर्धा के तहत 10 मीटर एयर राइफल में 1 सिल्वर व कैश प्राइज जीता। इसी प्रतिस्पर्धा में अनुश्री जलान ने 10 मीटर एयर पिस्टल में एक कांस्य पदक व कैश प्राइज जीता। मानवेंद्र प्रसाद और मो. अनस खान ने 2020 में हुए गुंडसोलिल मेगालिंक ओपन डेनमार्क चैंपियनशिप में भी व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता था।