TrendingUttar Pradesh

पंडित दीनदयाल का दर्शन सरकारों के लिए बड़ी मार्गदर्शिका- सीएम योगी

आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर प्रदेश के हर जिले में कार्यक्रम होंगेभारतीय जनता पार्टी

पंडित दीनदयाल के सपनों को साकार कर रही मोदी सरकार

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रेरणा से आज देश तथा प्रदेश में काम हो रहे

लखनऊ: अंत्योदय के प्रेरणा स्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय(pt.deendayal upadhyay) की एक शिक्षक की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(cm yogi) में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया और उन्हें नमन किया।

राजधानी लखनऊ के चारबाग दीनदयाल स्मृतिका में स्थित पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में किसानों के साथियों को उपहार प्रदान किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल जी को मेरा नमन ।भारत माता के वीर सपूत को मेरी श्रद्धांजलि। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रेरणा से आज देश तथा प्रदेश में काम हो रहे हैं उनका दर्शन सरकारों के लिए बड़ा मार्गदर्शक है।

सावधान ! राजधानी में डेंगू का प्रकोप, लखनऊ में मिले 30 नए मरीज

पंडित दीनदयाल के सपनों को साकार कर रही मोदी सरकार

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पंडित दीनदयाल के सपनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पूरा कर रही है। उन्हीं के दर्शन पर ही स्वास्थ्य बीमा का कवर देने का काम किया जा रहा है उनका दर्शन सरकारों के लिए मार्गदर्शिका है।

प्रदेश में आयोजित होंगे कई कार्यक्रम

गौरतलब है कि आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर प्रदेश के हर जिले में कार्यक्रम होंगे |भारतीय जनता पार्टी पंडित दीनदयाल जयंती पर प्रदेश कार्यालय में बूथ स्तर पर कार्यक्रम करेगी इस दौरान आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के मन की बात सुनी। पंडित दीनदयाल की जयंती पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कानपुर देहात, राधा मोहन सिंह प्रयागराज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चित्रकूट तथा डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सिद्धार्थनगर के कार्यक्रम में रहेंगे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: