विदेश यात्रा से जम्मू लौटा शख्स निकला कोरोना पॉजिटिव, बूटा नगर किया गया कंटेंमेंट जोन घोषित
जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर में आयरलैंड , इटली और फ्रांस की यात्रा पूरी कर लौटे यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जम्मू के नानक नगर में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्ति में ओमिक्रॉन की आंशका जताई जा रही है । जिसके चलते उसके सैंपल को दिल्ली भेजा गया है। विदेश की यात्रा पूरी कर के तीन यात्री जम्मू लौटे थे। जो तीनों ही कोरोना संक्रमित पाए गए है। तीनो संक्रमितों को डीआरडीओ अस्पताल भगवती नगर में एडमिट करवाया गया है।
वही दूसरी तरह जम्मू के बूटा नगर पलौड़ा की गली नंबर पांच में छह लोगों को कोरोना संक्रमित पाए जाने पर इलाके को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। जम्मू-कश्मीर में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 173 नए मामले सामने आए हैं। इनमें जम्मू जिले से 25 लोग संक्रमित पाए गए हैं। वही कश्मीर में कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत भी हो गई हैं ।