नैनीताल की माल रोड पर नवनिर्मित लेक ब्रिज चुंगी का से शुरू हुआ संचालन
नैनीताल : नैनीताल की माल रोड पर लेक ब्रिज चुंगी वसूलने के लिए नई चुंगी की शुरुआत की गयी है। बीते सोमवार को पालिका ने नवनिर्मित चुंगी स्टैंड को कार्यदाई ठेकेदार को सौप दी थी। जिसके बाद चुंगी कर्मियों ने नए स्थल पर चुंगी का संचालन शुरू कर दिया है। अब रिक्शा स्टैंड पर नहीं, बल्कि उस से 100 मीटर आगे जाकर पर्यटकों को चुंगी देनी होगी।
ये भी पढ़े :- तलाक-ए-हसन के खिलाफ की गयी याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने किया इंकार, जानिए क्या है पूरा मामला
लम्बे समय से तल्लीताल क्षेत्र जाम की किल्लत झेल रहे राहगीरों को निजात दिलाने के लिए डीएम धीराज गर्ब्याल की पहल पर शहर के तल्लीताल क्षेत्र में पुराने लेख ब्रिज चुंगी स्टैंड को हटाकर 100 मीटर आगे मल्लीताल की और शिफ्ट कर दिया गया है। जिसको लेकर पर्वतीय शैली में दो चौकियां भी निर्मित की गई है। डीएम द्वारा जारी किये गये निर्देशों के बाद रविवार को इसका संचालन शुरू किया जाना था लेकिन , मगर चुंगी में लगे बूम बैरियर में तकनीकी खराबी आने की वजह से चुंगी का शुभारम्भ नहीं हो पाया। डीएम के सख्त रवैये के बाद सोमवार शाम को तकनीकी टीम के निरीक्षण के बाद पालिका कर्मियों ने चुंगी ठेकेदार को नया चुंगी को हेंडओवर कर दिया है।
ये भी पढ़े :-पीएम हिमाचल दौरा : शिमला में रोड शो के दौरान प्रधानमन्त्री ने गाडी से उतर लोगों का किया अभिनंदन
ईओ अशोक वर्मा ने बताया कि, ”जाम की समस्या को देखते हुए तल्लीताल क्षेत्र से चुंगी को आगे शिफ्ट किया गया है।चुंगी काटने की प्रक्रिया में तेजी आये इसके लिए बूम बैरियर भी लगाए गए हैं। रिक्शा और बाइक चालकों को करना पड़ेगा जाम का सामनारिक्शा स्टैंड से 100 मीटर आगे चुंगी हस्तांतरित हो जाने के बाद रिक्शा और बाइक चालकों को जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ेगा। पूर्व में रिक्शा चालक बिना चुंगी से गुजरे हुए ही मल्लीताल की ओर रवाना हो जाते थे, मगर अब नए स्थल पर चुंगी शिफ्ट होने से रिक्शा और बाइक चालकों को भी जाम का सामना करना पड़ेगा। इसके जरिये चुंगी संचालकों और वाहन स्वामियों के बीच विवाद की स्थिति भी बनी रहेगी।”