बैंक के कलेक्शन एजेंट के इकलौते बेटे ने लगाई फांसी , वजह जानकर हो जाएंगे
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में बेला छपरा क्षेत्र में एक बैंक के कलेक्शन एजेंट के इकलौते बेटे ने अज्ञात कारणों के चलते पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इसके बाद आए मृतक के परिजनों के बयान पर नगर थाने की पुलिस ने यूडी केस दर्ज करने के लिए बेला थाने की पुलिस को फर्दबयान की कापी भेज दिया है। बताया गया कि युवक काफी दिनों से तनाव में चल रहा था। घटना के बाद से स्वजनों में कोहराम मचा है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक अविनाश के पिता भूषण मिश्रा जवाहरलाल रोड स्थित बैंक से जुड़े हुए है। वे बैंक में कलेक्शन एजेंट का काम करते है। पिता पुलिस से बताया कि, “उनके पुत्र की पिछले साल शादी हुई थी। 28 फरवरी की रात बाजार से काम कर घर लौटे। घर पर देखे कि उनके बेटे का कमरा बंद था। आवाज देने के बाद भी कमरा नहीं खुला। फिर दरवाजा तोड़ा गया तो युवक पंखे से धोती का फंदा गला में डाल कर लटका हुआ था। आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया था।”