देश में लागातार बढ़ रही ओमिक्रान के संक्रमितों की संख्या
देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों का संख्या 143 हो गई। तेलंगाना में 12, कर्नाटक में 6 और केरल में 4 नए मामले मिलने के बाद कुल संक्रमित 143 हो गए हैं। इनके अलावा महाराष्ट्र में भी 8 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ अब तक देश में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना का यह वैरिएंट पहुंच चुका है।
यात्रा करके आए लोगों में मिले ओमिक्रॉन वैरिएंट
मिली जानकारी के मुताबिक, तेलंगाना के ओमिक्रॉन संक्रमितों में से दो ‘जोखिम वाले घोषित’ देशों से लौटे हैं। जबकि कर्नाटक में मिले मरीजों में एक ब्रिटेन का यात्री शामिल है। 5 अन्य दो शिक्षण संस्थानों से जुड़े हुए हैं। जिनके यात्रा के सिड्यूल का जानकारी इकट्ठा की जा रही है। बता दें कि, केरल के तिरुवनंतपुरम में 17 और 44, मलप्पुरम में 37 और त्रिशूर में 44 साल के व्यक्ति में ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया।
बीएमसी उठा रही सख्त कदम
बीते दो लहरों की तरह इस बार भी महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या ज्यादा मिल रही है। महाराष्ट्र में 8 नए मामले मिले है। पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा में युगांडा से लौटा दंपती और उनकी 13 साल बेटी में ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया। हांलाकि उनकी 6 साल बेटी भी कोरोना पॉजीटिव पायी गयी है, लेकिन ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि नहीं हुई। ओमिक्रॉन के कारण बीएमसी क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टियों, होटलों, रेस्तरां, मरीन ड्राइव, गेटवे ऑफ इंडिया, समुद्र तटों व मॉल्स में भीड़ पर नजर रखेगी। साथ ही कोविड-19 नियमों के पालन को लेकर भी सख्ती बरती जा रही है।