उत्तराखंड कोरोना अपडेट : एक्टिव मरीज़ों की संख्या घट कर 574 पहुँची, यहां देखें कुल आंकड़े !
उत्तराखंड में कोविड संक्रमण की गति धीरे धीरे घट रही है। आज प्रदेश में 37 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जबकि 71 लोग स्वस्थ्य हो कर घर लौटे। आज उत्तराखंड के दो जिलों से एक भी कोरोना मरीज सामने नहीं आया। अब उत्तराखंड में एक्टिव मरीजों की संख्या घट कर 574 हो गई है।
अब तक उत्तराखंड में कुल मिलाकर 342198 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं । पर अच्छी बात ये है कि इनमें से 328224 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। अभी तक प्रदेश में इस वायरस के चलते 7363 मौतें हुई है।
बीते चौबीस घंटो में अल्मोड़ा से 5, बागेश्वर जिले से एक, चमोली से 2, देहरादून जिले से 9, हरिद्वार जिले से 3,पिथौरागढ़ जिले से 3, रुद्रप्रयाग जिले से 1, नैनीताल से 3, पौड़ी गढ़वाल से 3, उधम सिंह नगर से 6 और उत्तरकाशी जिले से 1 कोरोना मरीज सामने आए है। उत्तराखंड के 2 जिलों चंपावत और टिहरी में एक भी संक्रमित नही मिला।
आपको बताते चले कि कोरोना की घटती रफ्तार को देखते हुए आज प्रदेश भर में कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खोल दिये गए है। साथ ही सिनेमाघरों को भी खोल दिया गया है।
स्कूलों और सिनेमाघरों को कोविड गाइडलाइंस पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है। अभी कक्षायें दोनों ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में संचालित की जायेंगीं। 16 अगस्त से कक्षा 6 से 9 तक के स्कूल को भी खोलने की तैयारियां शुरू की जा रही हैं।