हरियाणा में सामने आई डॉक्टर की लापरवाही , महिला के पेट में छोड़ा पट्टी स्पॉन्ज और बैंडेज
हरियाणा के पानीपत में बरसत रोड स्थित एक निजी अस्पताल में लापरवाही की हद हो गयी। डॉक्टर ने महिला की डिलीवरी के दौरान पेट में पट्टी स्पॉन्ज और बैंडेज छोड़ दिया। जिसके चलते डिलीवरी के दो महीने बाद तक महिला के पेट में तेज दर्द होता रहा।
ऑपरेशन के दौरान पेट में छोड़ी पट्टी
पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि, जब भी महिला डॉक्टर के पास जाती वो उसे कोई अन्य कारण बताकर दवा देकर भेज देती। और उसके पेट में पस बनता रहा। ऑपरेशन के 45 दिन पस बनने के कारण टांकें टूट गए। और खून निकलने से महिला की हालत गंभीर हो गयी। और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरे अस्पताल पहुंचने पर लापरवाही का खुलासा हुआ। और
महिला का दोबारा ऑपरेशन कर पट्टी, स्पॉन्ज और बैंडेज निकाला गया। लेकिन महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।
मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी
परिजनों का कहना है कि, इतनी बड़ी लापरवाही के बाद भी डॉक्टर ने न अपनी गलती मानी और न ही माफी मांगी। और उल्टा परिजनों को धमकी भी दी। फिलहाल परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी शशांक कुमार सावन के निर्देश पर सिटी थाना पुलिस ने डॉक्टर दंपती पर केस दर्ज कर लिया है। और जांच में जुट गयी है।