कानपुर के मेट्रो स्टेशन कुछ इस तरह से बयान करेंगे ऐतिहासिक धरोहरों की कहानी, जानिए कैसे?
कानपुर। लखनऊ के बाद अब कानपुर वासियों को मेट्रो का खूबसूरत तोहफा मिलने वाला है। इतना ही नही तीन ट्रेन कानपुर मेट्रो डिपो में पहुंच भी चुकी है। बताया जा रहा है कि नवम्बर महीने में मेट्रो का ट्रायल हो जाएगा। मेट्रो स्टेशन लगभग तैयार हो चुके है। बहुत जल्द ही ये सारे स्टेशन ऑपरेशनल हो जाएंगा।
इस तरह की थीम के होंगे मेट्रो स्टेशन
कानपुर में मेट्रो की शुरुआत कुछ नए अंदाज में देखने को मिलेगी। कानपुर के मेट्रो स्टेशनों को एक विशेष थीम से तैयार किया जाएगा। जिसके चलते स्टेशन पर उस स्टेशन के आस पास की ऐतिहासिक धरोहरों को खूबसूरती से दर्शाया जाएगा। इस थीम से बाहर से आने वाले लोगो को शहर की ऐतिहासिक धरोहरों के बारे में बताने का कार्य करेंगा। जैसे आईआईटी मेट्रो स्टेशन के बाहरी हिस्से की थीम विज्ञान पर आधारित है. वहीं, सीएसजेएम विश्वविद्यालय स्टेशन की टीम को एजुकेशनल रखा गया है। इसके अलावा कल्याणपुर मेट्रो स्टेशन में बिठूर के घाटों को दिखाया गया है उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन (UPMRC)की ओर से उठाया गया यह कदम ऐतिहासिक धरोहरों के इतिहास को लोगों तक पहुंचाने के लिए काफी कारगर साबित होगा
आईआईटी से मोतीझील तक बनेंगे नौ स्टेशन
यूपीएमआरसी के प्रवक्ता पंचानन मिश्रा ने बताया कि, ” कानपुर मेट्रो यहां के लोगों के लिए सरकार की ओर से दी गई बहुत बड़ी सौगात है. इसकी संरचना को कानपुर के लोगों के हिसाब से बनाया गया है. इसलिए आईआईटी से मोतीझील तक बन रहे कॉरिडोर के सभी नौ स्टेशनों के बाहर की थीम क्षेत्र की ऐतिहासिक धरोहरों व कल्चर के हिसाब से रखी गई है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यूपीएमआरसी की ओर से स्टेशनों के बाहर विशेष थीम आधारित आर्ट बनाने का उद्देश्य लोगों को शहर से जुड़ाव महसूस कराना है. इसके जरिए लोग मेट्रो से जुड़ाव महसूस करेंगे और शहर की ऐतिहासिक धरोहरों को भी जानेंगे।