छत्तीसगढ़ के इस जिले में हुई सबसे ज्यादा धान की खरीददारी
छत्तीसगढ़ में एक दिसंबर से धान की खरीद शुरू हो गई है। पिछले आठ दिनों में तीन लाख 33 हजार 620 किसानों से आधार मूल्य पर 11 लाख 12 हजार
छत्तीसगढ़ में एक दिसंबर से धान की खरीद शुरू हो गई है। पिछले आठ दिनों में तीन लाख 33 हजार 620 किसानों से आधार मूल्य पर 11 लाख 12 हजार 824 मीट्रिक टन अनाज खरीदा गया है। 2477 धान उपार्जन केन्द्रों से किसानों से धान की खरीद की जा रही है। धान खरीदी के आठवें दिन भी राजनांदगांव जिला राज्य में प्रथम स्थान पर है। राजनांदगांव जिले में 1 लाख 18 हजार 927 मीट्रिक टन अनाज की खरीद हो चुकी है।
आज बेमेतरा जिला अनाज खरीद के मामले में राज्य में दूसरे स्थान पर है। बेमेतरा जिले में 87 हजार 566 मीट्रिक टन अनाज की खरीद हो चुकी है। अब तक बलौदाबाजार जिला धान खरीद में प्रदेश में तीसरे नंबर पर है। बलौदाबाजार जिले में 86 हजार 783 मीट्रिक टन अनाज की खरीद हो चुकी है।
बेमेतरा जिले में 87,566 मीट्रिक टन, दुर्ग जिले में 57,480 मीट्रिक टन, कवर्धा में 60,816 मीट्रिक टन, राजनांदगांव जिले में 1,18,927 मीट्रिक टन, बलौदाबाजार जिले में 86,783 मीट्रिक टन, धमतरी और गरियाबंद में 56,925 मीट्रिक टन जिले में 42,88 ,87 मीट्रिक टन, रामबंद जिले में 49,88,87 मीट्रिक टन, रा. बलरामपुर जिले में 15,311 मीट्रिक टन, जशपुर जिले में 9153 मीट्रिक टन, कोरिया जिले में 10,666 मीट्रिक टन, सरगुजा जिले में 18,268 मीट्रिक टन और सूरजपुर जिले में 27,720 मीट्रिक टन की खरीद की गई।