![यूपी के हरक में देर रात वैक्सीन लगाने का मामला आया सामने, पुलिस जांच में जुटी](/wp-content/uploads/2021/08/यूपी-के-हरक-में-देर-रात-वैक्सीन-लगाने-का-मामला-आया-सामने-पुलिस-जांच-में-जुटी-720x470.jpg)
यूपी के हरक में देर रात वैक्सीन लगाने का मामला आया सामने, पुलिस जांच में जुटी
बाराबंकी हरक के मैनपुर गांव से जहां पर रात के अंधेरे में लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा था। जब मीडिया कर्मियों को इसकी सूचना मिली तो वहां पहुंचे। मीडिया कर्मियों के पहुंचने पर टीका लगा रहे लोगों ने उनके कैमरे तोड़ दिए और उन मीडिया कर्मियों को एक कमरे में बंद कर दिया।
बाराबंकी : इस समय यह खबर चल रही है कि जल्द ही भारत में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि इस लहर में बचने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाना। इसलिए हर आदमी कोशिश कर रहा है कि उसे कहीं से भी बस वैक्सीन मिल जाए। इसी का फायदा कुछ गलत लोग अपने लिए उठा रहे हैं।
ऐसी ही एक खबर आ रही है बाराबंकी हरक के मैनपुर गांव से जहां पर रात के अंधेरे में लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा था। जब मीडिया कर्मियों को इसकी सूचना मिली तो वहां पहुंचे। मीडिया कर्मियों के पहुंचने पर टीका लगा रहे लोगों ने उनके कैमरे तोड़ दिए और उन मीडिया कर्मियों को एक कमरे में बंद कर दिया।
इस पर मीडिया कर्मियों ने मामले की सूचना डीएम और एसपी को दे दी। उच्चाधिकारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में 18 लोगों को नामजद तथा 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में लखपेड़ाबाग निवासी नितिन श्रीवास्तव की शिकायत पर 18 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों ने बताया कि वे श्रावस्ती से वैक्सीन लाए थे जिसे यहां के लोगों को लगाया जा रहा था क्योंकि यहां के लोग पहले श्रावस्ती जाकर टीका लगवा चुके हैं। क्षेत्र में ऐसे गलत ढंग से वैक्सीन लगाने का यह पहला मामला नहीं है।
यह भी पढ़ें: परगट सिंह ने रावत पर साधा निशाना, कहा- हरीश रावत को इतना बड़ा फैसला लेने का अधिकार किसने दिया