![](/wp-content/uploads/2022/03/download-35-3.jpeg)
India Rise Special
पुलिस हिरासत में सीएम नीतीश को मुक्का मारने वाले शख्स ने किया खुलासा, बताई ये बात
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आज (रविवार) को एक शख्स ने हमला कर दिया। दरअसल, एक शख्स ने पटना से बख्तियारपुर में नीतीश कुमार पर मुक्का चलाया। हालांकि, सीएम नीतीश को चोट नहीं लगी है। वहीं खबर आ रही कि पुलिस उक्त युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मानसिक रूप से विक्षिप्त
बताया जा रहा है कि शख्स मानसिक रूप से विक्षिप्त है। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश एक निजी कार्यक्रम के तहत बख्तियारपुर गए थे।
आपको बता दें कि नीतीश कुमार योगी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर पटना लौटे। जहां वह बख्तियारपुर में निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान वे किसी मूर्ती का माल्यार्पण करने के लिए जा रहे थे। तभी भीड़ में शामिल एक शख्स ने उन पर हमला कर दियष. हालांकि, समय रहते सीएम की सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने उसे काबू में कर लिया।व