Entertainment

भारत से मिला प्यार हमेशा मेरे दिल में है : Atif Aslam

नई दिल्ली। भारत में पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम (Atif Aslam) की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उनके कई गाने हिट हुए हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए इन्होंने काफी काम किया है। भारत फिल्म का गाना चाश्नी और टाइटल ट्रैक पल पल दिल के पास आतिफ खुद गाना चाहते थे। आतिफ ने अपने फैन्स को कभी निराश नहीं किया है। आतिफ इतने हिट गाने देकर खुशी महसूस करते हैं। वह बताते हैं कि जिस तरह लोग उन्हें प्यार देते हैं, वह खुद को खुशनसीब मानते हैं।

2019 में आई फिल्म भारत के लिए आतिफ असलम (Atif Aslam) ने चाश्नी सॉन्ग अभिजीत श्रीवास्तव संग मिलकर गाया था। सनी देओल की फिल्म पल पल दिल को पास को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी ती। बीबीसी को दिए साक्षात्कार में आतिफ ने कहा कि मेरी आवाज में यह दोनों गाने ज्यादा अच्छे लगते।
वह कहते हैं कि मैं सच कहूं तो कोई दुख नहीं। आप कुछ नहीं कर सकते, इसलिए मैं पलटकर नहीं देखता या यह नहीं सोचता कि मुझे वे दोनों गाने, गाने चाहिए थे। मेरे लिए यही बड़ी बात है कि बॉलीवुड में मैंने कई शानदार लोगों के साथ काम किया। मुझे बहुत मजा आया, जिस तरह प्यार लोगों ने मुझे दिया, वह मेरे लिए काफी है। ये प्यार मेरे दिल में बसता है।

आतिफ ने आगे कहा कि मैं केवल एक चीज में यकीन रखता हूं, वह यह कि जो चीज मेरे लिए लिखी होगी वह मुझे मिलेगी। वह मेरे पास आएगी। जो मेरे लिए नहीं लिखी होगी, वह नहीं आएगी। मुझे इसके लिए कोई मलाल नहीं। मेरे हाथ में नहीं था कि मैं पाकिस्तान में ही रह जाऊं और बॉलीवुड के लिए गाने न गा सकूं। यह होना था, इसलिए हुआ और मुझे लगता है कि अच्छी बात होती है अगर आप चीजों को अपना लेते हो, जैसे वे आपके सामने आ रही हैं।

बता दें कि पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम बॉलीवुड के कई हिट गानों को अपनी आवाज दे चुके हैं। तेरे संग यारा, मैं रंग शरबतों का, तेरे बिन, तू जाने ना और तेरा होने लगा हूं, आतिफ के कुछ सुपरहिट सांग रहे हैं।

एक साल बाद फिर एक्टिव हुआ Sushant Singh Rajput का फेसबुक अकाउंट, भावुक हुए फैंस

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: