Uttar Pradesh

जिस जमीन पर होता था माफियाओं का कब्जा, उसे खाली कराकर बना रहे इंस्टीट्यूट- योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दो साल पहले पुलिस के एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ आए थे उसी समय उन्होंने फोरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट की स्थापना का सुझाव दिया था। आज गृहमंत्री जी उसी इंस्टीट्यूट का शिलान्यास कर रहे हैं।

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस जमीन पर उत्तरप्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट फॉर फोरेंसिक साइंसेज का शिलान्यास हो रहा है, उस पर कभी माफियाओं का कब्जा हुआ करता था। 142 एकड़ इस जमीन को खाली कराने के लिए हमने यूपी पुलिस को पार्टी बनाकर केस लड़ने के लिए कहा तो माफिया जमीन छोड़ कर भाग गए । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को इंस्टीट्यूट के शिलान्यास समारोह में ये कहा ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दो साल पहले पुलिस के एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ आए थे उसी समय उन्होंने फोरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट की स्थापना का सुझाव दिया था। आज गृहमंत्री जी उसी इंस्टीट्यूट का शिलान्यास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले उत्तरप्रदेश दंगों का राज्य माना जाता था। कानून व्यवस्था बदहाल थी। यूपी में माफिया राज इस कदर था कि जिस भूमि पर आज फोरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट की नींव रखी जा रही है वह जमीन एक माफिया के कब्जे में थी।

पिछले चार साल में राज्य में जो परिवर्तन देखने को मिला है इसके पीछे पीएम मोदी का मार्गदर्शन व गृहमंत्री की प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था का राज हो, अपराध करने वालों को सजा दिलाना और उच्च कोटि के प्रशिक्षित वैज्ञानिकों की उपलब्धता सुनिश्चित हो इस दृष्टि से उत्तरप्रदेश पुलिस नए सिरे से काम कर रही है।

1584 करोड़ रुपये की संपत्ति माफिया के कब्जे से खाली कराई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीते चार साल में 1584 करोड़ रुपये की संपत्ति सरकार ने माफियाओं के कब्जे से खाली कराई है। पहले जो माफिया और अपराधी सत्ता के सरपरस्त रहते थे, आज उनमें यूपी सरकार व कानून का भय है। आज राज्य का आम नागरिक भयमुक्त वातावरण महसूस कर रहा है। प्रदेश की महिलाएं सुरक्षित महसूस करती हैं।

राज्य में कानून का राज कायम हो यह पीएम मोदी और गृहमंत्री की मंशा थी। गृह मंत्री ने 2014 और 2017 में इसी बात का आश्वासन यूपी की जनता को दिया था, जिसे हमने साकार किया है।

यह भी पढ़ें: अखिलेश से मुख्य मुकाबला मानकर यूपी में चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: