हरियाणा में कलाकारों को ब्लैक लिस्ट करने के मामले ने पकड़ा तूल, हरियाणा कला परिषद कार्रवाही की उठाई मांग
रोहतक। इन दिनों हरियाणा में 24 कलाकारों को ब्लैक लिस्ट किये जाने का मामला तूल पकड़ रहा है। मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर कुरुक्षेत्र के पूर्व उप-निदेशक एवं प्रभारी विश्वदीपक त्रिखा ने प्रदेश के 24 कलाकारों के खिलाफ की जा रही हरियाणा कला परिषद की इस कार्यवाही की कड़े शब्दों में निंदा की है।
विश्वदीप त्रिखा ने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि, “किसी कलाकार को ब्लैक लिस्ट करना न्याय संगत नहीं है। यह कदम कलाकारों का मनोबल गिराएगा। कला परिषद के निदेशक की कार्रवाई से सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है।”इसके आगे बोलते हुए त्रिखा ने कहा कि, “अधिकािरियों से इस कार्रवाई के तहत जारी पत्र के बारे में जानकारी मांगने पर इस तरह के पत्रचार की बात ही नकारी जा रही है। ऐसी बात है तो इसकी जांच की जानी चाहिए। इस मामले में सीएम विंडो पर भी शिकायत की है। यदि इस मामले में जरूरत पड़ी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास भी जाएंगे।”