
चारधाम यात्रा में नहीं थम रहा श्रद्धालुओं का सैलाब, 35 दिनों में छह लाख से ज्यादा पहुँचे यात्री
रुद्रप्रयाग : मई में प्रारम्भ हुई चारधाम यात्रा(Chardham Yatra) में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का सैलाब रुकने का रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कपाट खुलने के आज ३५ में छह लाख तीन हजार आठ सौ तीस श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं। इनमें हेली सेवा से पहुंचने वालों की संख्या 61 हजार 273 है। इससे श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की आय में भी काफी वृद्धि हुई है।
केदारनाथ में कपाट खुलने के पहले दिन ही धाम में 22500 से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए और इसके बाद से औसतन 17 हजार से अधिक यात्री बाबा के दर्शनों को पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति और प्रशासन ने मंदिर में दर्शनों की अवधि भी बढ़ा दी थी। ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर सकें।
ये भी पढ़े :- हस्तकला को बढ़ावा देने के लिए सीएम धामी ने कुल्हड़ में पी चाय, जारी किए ये निर्देश
समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने जानकारी देते हुए बताया कि, ”वर्ष 2019 में दस लाख 35 श्रद्धालु बाबा के दर्शनों को पहुंचे थे, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। उम्मीद है कि इस बार की यात्रा यह आंकड़ा भी पार कर लेगी।”
बीते सप्ताह में केदारनाथ पहुंचे श्रद्धालु
तिथि———-श्रद्धालुओं की संख्या
नौ जून———-17818
आठ जून——–18425
सात जून——–19315
छह जून———22410
पांच जून——–19455
चार जून———21405
तीन जून——–17384
चारधाम व हेमकुंड साहिब पहुंचे श्रद्धालु
(गुरुवार शाम सात बजे तक )
धाम———- कुल श्रद्धालु
यमुनोत्री———248025
गंगोत्री———-332648
केदारनाथ——-604446
बदरीनाथ——–628186
हेमकुंड साहिब—-51660
(स्रोत: चारधाम यात्रा प्रशासन संगठन)