
ताजमहल के आस-पास के घर और दुकान होंगे सफेद,तैयारियों में जुटा आगरा विकास प्राधिकरण
ताजनगरी के नाम से विश्व में विख्यात आगरा का विकास प्राधिकरण इन दिनों सौंदर्यीकरण में जुटा है। शासन के आदेश के बाद अब आगरा का स्वरूप निखारा जाएगा ।
ताजमहल पूर्वी गेट स्थित शिल्पग्राम से फतेहाबाद रोड, MG रोड पर भगवान टॉकीज चौराहे तक सड़क के दोनों ओर के घरों और दुकानों को सफेद रंग में रंगा जाएगा । ये रंग ऑफ वाइट होगा जो बिल्कुल ताजमहल से मिलता जुलता दिखाई देगा । आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) ने पर्यटन उद्यमियों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों के साथ बैठक कर इस पर मंथन भी कर लिया है ।
अब आगरा में सफेद रंग के होंगे घर और दुकान
आगरा विकास प्राधिकरण ने पहले ही साफ कर दिया है कि इसका खर्च घर या दुकान-शोरूम के मालिक को ही उठाना होगा । वहीं व्यापारियों ने VIP रोड और संजय प्लेस को भी इसमें शामिल करने का सुझाव दिया है ।
आगरा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राजेन्द्र पेंसिया ने कहा कि 16 जुलाई को राज्य की योगी सरकार से आदेश आए है, जिसमे ताजमहल पूर्वी गेट स्थित शिल्पग्राम से फतेहाबाद रोड होते हुए प्रतापपुरा,MG रोड,भगवान टॉकीज तक भवनों को आफ सफेद रंग से रंगा जाएगा ।
वहीं इन इलाकों में दुकानों के बाहर लगे बोर्ड और साइनेज कॉफी रंग के होंगे । आगरा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने कहा कि जो घर,दुकान या प्रतिष्ठान का मालिक ऐसा नहीं करेगा तो इस स्थिति में उसका रंगरोगन ADA करेगा और मालिक से खर्च वसूला जाएगा।
संजय प्लेस को भी एक ही रंग में रंगने का सुझाव आया है। संजय प्लेस कपड़ा मार्केट ने सुझाव दिया कि संजय जगह को भी इस योजना में शामिल किया जाए । यहां सही ढंग से होर्डिंग, साइनेज लगे हैं। एक रंग की मकानों में एक साइनेज होंगे तो और अच्छा लगेगा ।