
2022 के चुनाव की तैयारीयों में जुटीं हिमाचल भाजपा तैयार कर रही है मास्टर प्लान
2022 से पहले हिमाचल भाजपा (Himachal BJP) ने हर पंचायत के प्रतिनिधि को साथ लेने का मास्टर प्लान तैयार किया है. इसके तहत पार्टी ने बुधवार को हुई कार्यसमिति की बैठक में पंच परमेश्वर सम्मेलन को अंतिम रूप दिया. सम्मेलन राज्य से मंडलस्तर तक करने की योजना है.
पहले चरण में पंचायतों, स्थानीय निकाय व नगर निगम के प्रतिनिधियों से संपर्क किया जाएगा. इसके लिए प्रदेशभर में अभियान चलाया जाएगा. पार्टी ने इनसे संपर्क, समर्थन से लेकर अभिनंदन तक का कार्यक्रम तय किया है. इसे राज्य से लेकर निचले स्तर तक किया जाना है. राज्य में तीन हजार से ज्यादा पंचायतें हैं.
मंत्रियों को हिदायत, प्रभारी जिले के मंडल स्तर तक करें संपर्क
मंत्रियों को साफ कहा गया कि जिस जिले का प्रभार सौंपा है, उसकी जिला से लेकर मंडल स्तर की बैठकों में मौजूद रहना होगा. इन्हें मंडल स्तर के पदाधिकारियों की ओर से आने वाले कार्यों को भी सरकार तक पहुंचाना होगा.
चार साल के कार्यों को जनता तक पहुंचाएं
बैठक में तय हुआ है कि दिसंबर में राज्य सरकार का चार साल का कार्यकाल पूरा हो जाएगा. सरकार के चार साल के कार्यों को जनता तक पहुंचाना जरूरी है. इसके लिए सभी को कार्य कर अंजाम तक पहुंचाना होगा. सरकारी योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने का काम करें. इसके लिए पूरा प्लान मंडल स्तर पर तैयार करें.
किसानों से बड़ी उम्मीद
भाजपा को 2022 के चुनावों में किसानों को बड़ी उम्मीद है. इसलिए कार्यसमिति की बैठक में बुधवार को कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर के लिए अलग से सत्र रखा था. उन्होंने किसानों के लिए केंद्र व राज्य सरकार ने अभी तक क्या किया है, इसके बारे में जानकारी दी.
सुरेश भारद्वाज ने कोटखाई दौरे के दौरान प्रतिनिधियों से की मंत्रणा
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जुब्बल-कोटखाई का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कोटखाई में शहरी निकाय के प्रतिनिधियों से बैठक की. इस दौरान उपचुनाव को लेकर भी चर्चा की गई.
बैठक के दौरान ही अभी क्या काम करने हैं, क्या प्राथमिकताएं हैं, इस पर भी विस्तार से मंथन किया गया. इससे पहले इन्होंने कलबोग स्कूल में हुई शोक सभा में हिस्सा लिया.
इस दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा को याद किया और उनके साथ किए कार्यों को भी साझा किया. इस दौरान पूर्व मंत्री के बेटे नरेंद्र बरागटा ने लोगों का आभार व्यक्त किया.
शहरी विकास मंत्री को भाजपा ने उपचुनाव के लिए प्रभारी लगाया है, इसलिए लगातार ही वह जुब्बल-कोटखाई का दौरा कर रहे हैं.